जौनपुर:विद्युत मजदुर पंचायत ने मनाया मजदुर दिवस,मजदुर दिवस पर डाला प्रकाश

By: Riyazul
May 01, 2019
303

जौनपुर: विधुत मजदूर पंचायत जौनपुर के पदाधिकारियों ने शिव मंदिर 132 के0वी0 हाइडिल कालोनी हुसैनाबाद में बैठक कर मनाया मजदूर दिवस व 1मई को राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की।  बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष संजय यादव ने बताया कि 1 मई 1886 से मजदूर दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी। अमेरिका के मजदूरों ने काम की अवधि 8 घंटे से ज्यादा न करने के लिए हड़ताल की थी,इसी हड़ताल के दौरान शिकागों शहर के "हेय मार्किट" में बम धमाका हुआ था जिसके कारण पुलिस ने मजदूरों पर गोली चला दी थी जिसमे कई मजदूर मर गए थे। संगठन के उप जिला मंत्री अखिलेश तिवारी ने बताया की आज भी मजदूरों की हालत बद से बद्तर होती जा रही है विजली विभाग में बाह्य एजेंसी के माध्यम से लगाए गए लाइनमैनों व उपकेंद्र परिचालकों एवं कम्प्यूटर आपरेटरों के वेतन का 6-6 महीनों से भुगतान नही हो रहा है,श्रम कानूनों का पालन नही किया जा रहा है जिससे वो भुखमरी के कगार पर हैं,उन्होंने ने सरकार व विभाग के प्रबंधन से मांग किया कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल उक्त श्रमिकों का वेतन दिलाया जाय अन्यथा 23 मई के बाद जनपद के बिजली मजदूर बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। संगठन के उपाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने कर्मचारियों के पेंशन को लेकर चर्चा किया व नई पेंशन योजना की खामियों को गिनाते हुए पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की।
    बैठक में महाबीर सिंह,गिरीश यादव,पुष्कर श्रीवास्तव,रविन्द्र सिंह,सर्वेश यादव,कमलाकांत मिश्र,विनोद यादव,महेंद्र यादव,मनोज कुमार, सतीश मौर्य इत्यादि लोग उपस्थित रहे।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?