:कुत्तूपुर चौराहा से लेकर जगदीशपुर रेलवे क्रॉसिंग तक 7 किलोमीटर लंबी बनी मानव श्रृंखला, 12 मई को होने वाले चुनाव के लिए जनता को किया गया जागरुक

By: Riyazul
Apr 30, 2019
353


जौनपुर जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी के नेतृत्व में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगभग 7 कि.मी लम्बी मानव श्रृखला बनाकर लोगो को 12 मई को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया । लगभग 15 हजार 2 सौ 50 लागो ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर मानव श्रंृखला बनायी। मानव श्रृखला कुत्तुपुर तिराहे से शकरमंडी, कोतवाली चैराहा, चहारसू, शाहीपुल, ओलन्दगंज, जेसीज चैराहा, रोडवेज तिराहा, टीडी कालेज, लाइन बाजार होते हुए रेलवे क्रासिंग जगदीशपुर तक बनायी गयी । इस मानव श्रृखंला में माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 6 हजार 2 सौ पचास  छात्र-छात्रा एवं  बेसिक शिक्षा के शाहगंज, करंजाकला, सिकरारा ,मुफतीगंज, धर्मापुर, सिरकोनि व बक्शा के लगभग 3 हजार 3 सौ शिक्षक- शिक्षिकाओं, आंगनबाडी़ सहायिका लगभग 2 हजार 5 सौ, आशा लगभग 12 सौ एवं अन्य 2 हजार लोगो ने मिलकर मानव श्रृखला बनायी।   


जिला निर्वाचन अधिकारी पैदल चलते हुए बीच-बीच में मानव श्रृखला का हिस्सा बनते रहे तथा लोगों से 12 मई को मतदान अवश्य करने का अपील भी की।
उन्हाने मानव श्रृखला में सहभागिता करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह से आज हाथ से हाथ मिलाकर लोगो ने मानव श्रृखला बनाकर भाईचारे का संदेश देते हुए मतदाताओं का जागरूक किया है। उसी प्रकार 12 मई को जिले का केाई भी मतदाता मतदान करने से वन्चित न रह जाये। मानव श्रृखला में आर.जे सिटी सिददी्कपुर, आर.एस कान्वेन्ट इ.कालेज, कमला नेहरू इ.का, अशोक इण्टर कालेज, ज्ञानदा इण्टर कालेज, तारा कान्वेन्ट, आर एन टैगोर इ.कालेज, मो.हसन इण्टर कालेज, शिया कालेज, साजिदा र्गल्स इण्टर कालेज , नगर पालिका इ0कालेज, आर.एस.के.डी. इण्टर कालेज , सरस्वती इण्टर कालेज, नेहरू बालोद्यान इण्टर कालेज ,बीआरपी इण्टर कालेज, टीडी इण्टर कालेज, जनक कुमार इण्टर कालेज, पूर्वाचल इण्टर कालेज, गुलाबी देवी इण्टर कालेज, अभिनव पब्लिक इण्टर कालेज, हरिहर सिंह इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। इस अवसर पर एसडीएम सदर मंगलेश दुबे, जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र सिंह, स्वीप कोआर्डिनेटर सै0 मो. मुस्तफा, रमेश चन्द्र यादव, अधि.अधि नगरपालिका कृष्ण चन्द्र, खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहंगज राजीव कुमार यादव, मुफतीगंज संजय यादव, सिकरारा राजीव कुमार यादव ,सिरकोनी जय कुमार यादव, करंजाकला में सुनील कुमार, धर्मापुर सुधा कुमारी वर्मा, बक्शा सत्यप्रकाश सिंह, अकील रहमान (लकी ) शेराज अहमद सहित भारी संख्या में प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।  


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?