पुलिस द्वारा 10 लाख की अवैध शराब सहित पांच शराब तस्कर गिरफ्तार

By: Riyazul
Apr 25, 2019
301

जौनपुर: सिगरामऊ थाना सिंगरामऊ पुलिस द्वारा पांच शातिर शराब तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 01 बोलेरो, 250 पेटी बाम्बे व्हिस्की (12000 शीशी कीमती करीब 10 लाख रुपया ) अवैध शराब, 4 मोटरसाइकिल, 7 मोबाइल फोन व 01 कट्टा 12 बोर मय 02 कारतूस बरामद

आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण व शराब तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बदलापुर के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 24.04.2019 को थानाध्यक्ष सिंगरामऊ अजीत कुमार सिंह मय टीम द्वारा जरिए मुखबिरी सूचना पर हरिहरपुर पेट्रोल पम्प के आगे बार्डर पर घेरा बन्दी करके समय करीब 21.00 बजे रात्रि को पाँच शातिर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से एक बोलेरो, 250 पेटी बाम्बे व्हिस्की अवैध शराब, 4 मोटरसाइकिल, 7 मोबाइल फोन व 01 कट्टा 12 बोर मय दो कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि कपिल यादव ,लल्लू गुप्ता व अजय यादव द्वारा मध्य प्रदेश से शराब मंगाकर जनपद व आस पास के क्षेत्र में विक्रय व तस्करी की जती है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?