आक्रोशित ग्रामीणों ने विधायक का पुतला फूंक जताया विरोध

By: Riyazul
Apr 25, 2019
318

जौनपुर: केराकत थानागद्दी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान की तारीख नजदीक आता देख अधूरे पड़े मई पसेवा पुल के निर्माण के लिए ग्रामीणों ने बगावती तेवर अपना लिया है।ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर प्रशासन और क्षेत्रीय विधायक का ध्यान इस ओर आकर्षित कराया । पुल नहीं तो वोट नहीं की ग्रामीणों की चेतावनी का जब विधायक और प्रशासन पर असर नहीं पड़ा तो 11वें दिन एक बार फिर बुधवार को गुस्साए आधा दर्जन गांवों के लोगो ने क्षेत्रीय विधायक का पुतला फूंका और मतदान के बहिष्कार का निर्णय लिया।

15 सितंबर 2011 को गोमती नदी के मई-पसेवा घाट पर तत्कालीन बसपा सरकार के लोकनिर्माण मंत्री ने पुल का शिलान्यास किए थे।बसपा के बाद सपा सरकार भी इस पुल का निर्माण नहीं करवा सकी।केराकत तहसील जाने के लिए इधर के लोंगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है।नाव से नदी पार करने में हर साल कोई न कोई हादसा होता है।भाजपा की सरकार को सत्ता में आये दो साल हो गए पर पुल पर कार्य नहीं शुरू हो पाया। कई वर्षों से बंद निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से क्षेत्रवासियों का धैर्य टूट गया। बुधवार को मई टुसौरी पहाड़ीपट्टी शुक्ल के तरी भेड़हा टूटवा का पुरा टऊआं, कोहारी, औवार और भड़ेहरी के युवकों ने केराकत विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला फूंककर विरोध जताया। सभी ने एक स्वर में 12 मई को मतदान नहीं करने का निर्णय लिया। प्रदर्शन करने और पुतला दहन करने वालों में सुंदरम सिंह, अमित सिंह, दीपक पाठक, राजकरन शेखर अनुज पाठक दिग्विजय मंजीत पिंटू सिंह, चंदन, प्रदीप, सोनू, उत्तम, सौरभ, रिशु, भोलू पाठक, श्याम लाल मौर्य, दीपक पाठक, अरुण मौर्य श्रीकांत सहित रहे।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?