साईं जी का 23 वा वार्षिक समारोह धुमधाम से मनाया गया

By: Riyazul
Apr 25, 2019
356

जौनपुर: मुख्यालय  विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी साईं बाबा मंदिर टी डी इंटर कॉलेज हुसैनाबाद का 23 वा स्थापना दिवस  24 अप्रैल  बुधवार को समारोह पूर्वक मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ जिला जज ओम प्रकाश त्रिपाठी वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत सिंह  संजय सिंह द्वारा साईं बाबा के सामने दीप प्रज्वलित कर किया गया। इससे पहले शाम 7:00 बजे मंदिर के पुजारी  पंकज पांडे और ओंकार नाथ मिश्र द्वारा आरती किया गया । तत्पश्चात  7:15 बजे साई बाबा पालकी हाथी घोड़े बैंड बाजा और रथ के साथ निकाली गयी पालकी अपने कदीम रास्ते से चलते हुए गायत्री माता मंदिर पहुचीं जहां गायत्री माता मंदिर में महाआरती की गई इसके उपरांत पुनः पालकी अपने रास्ते से होते हुए साईं धाम मंदिर में स्थापित हुई ।इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा की पालकी के साथ नाचते गाते रहे । अवसर पर साईं भजन संध्या सर्वेश्वरी जागरण ग्रुप द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। प्रसिद्ध भजन गायक राज द्वारा और गायिका मालिनी द्वारा तमाम साईं भजन प्रस्तुत किया गया। साईं बाबा की भजन पर श्रोता भक्तगण  देर  रात्रि झूमते रहे।इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में भक्त बाबा का प्रसाद ग्रहण  किया ।

 इस अवसर पर प्रमुख रूप से व्यापार मंडल अध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदु जौनपुर , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ अध्यक्ष  विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, दीपक,  राजकुमार सिंह पत्रकार, जगदीश सेठ, कपिल देव सिंह, डॉ अभिषेक मिश्रा ,सोनापत्ति  गुप्ता ,सत्य प्रकाश यादव, बृजेश श्रीवास्तव ,आशुतोष पाठक ,अंकुर श्रीवास्तव, राकेश यादव पहलवान,ज्ञानेश्वर पाठक,रियाजुल हक पत्रकार  आदि बाबा की पालकी में उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम आयोजक संजय सिंह ने सभी आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?