जौनपुर: पुलिस द्वारा ATM उच्चकों की गैंग के चार शातिर अपराधी गिरफ्तार

By: Riyazul
Apr 19, 2019
289

जौनपुर: लाइनबाजार थाना लाइन बाजार पुलिस द्वारा ATM उच्चकों की गैंग के चार शातिर अपराधी गिरफ्तार,कब्जे से 01 स्कार्पियों,04 ए0टी0एम0 कार्ड,03 मोबाइल व 14000 नगद बरामद। पुलिस ने बताया कि मुखबिर द्वारा बताई गयी सूचना के आधार पर सीहीपुर रेलवे क्रासिंग के पास पहुचे की क्रासिंग बन्द होने के कारण हम पुलिस वाले रेलवे लाइन फाटक के अगल बगल खडा होकर स्कार्पियों का इन्तजार करने लगे कि एकवारगी घेरकर पकड़ लिया गया पकडे गये अभियुक्तगण क्रमशः 1- नरेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 राजपति सिंह नि0 तोहफापुर थाना- सिकरारा, जौनपुर ।2- पिन्टू सिंह पुत्र लालता सिंह, नि0 तोहफापुर थाना- सिकरारा, जौनपुर । 3-भान सिंह पुत्र रामबहादुर सिंह नि0 टिसौरी थाना- केराकत, जौनपुर । 4-विशाल सिंह पुत्र केशव सिंह नि0 निजामुद्दीनपुर थाना- सिकरारा, जौनपुर  के कब्जे से एक स्कार्पियों काली रंग, 4 अदद एटीएम, व 3 मोबाइल व 14000 रूपये नगद बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 216/19 धारा- 41/411 भादवि पंजीकृत किया गया । 


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?