जौनपुर:स्कूली बस की चपेट मे आने से मासुम की मौत के बाद चक्काजाम

By: Riyazul
Apr 16, 2019
332

जौनपुर:केराकत  कोतवाली क्षेत्र के भौरा गांव में मंगलवार की सुबह एक स्कूली बस से कुचलकर तीन वर्षीय एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। वही बस चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने मासुम के शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। जिसके चलते अकबरपुर-बजरंग नगर मार्ग पर वाहनों की कतारें लग गयी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गाजीपुर जिला हाजीपुर बिहार के निवासी राजू सोनकर की पत्नी नीतू सोनकर अपने बच्चों के साथ अपने मायके ग्राम भौरा में पिछले दो वर्षों से रह रही है। नीतू की पुत्री कली तीन वर्ष घर के सामने खड़ी थी कि केराकत से स्कूली बच्चों को लेकर बजरंग नगर जा रही बस मासुम बच्ची कली को कुचलते हुए चली गयी।  इस घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शव को अकबरपुर-बजरंग नगर मार्ग पर रखकर जाम कर दिया। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी रामभुवन यादव व कोतवाल सुनील दत्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर शांत कराये। पुलिस ने मासुम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सी ओ केराकत ने बताया की बस चालक की लापरवाही से बच्ची की जान गई है जल्द ही संभावित स्थानो पर छापा मार कर उक्त ड्राइवर को गिरफ्तार किया जाएगा,स्कूल बस को कब्जे मे लेकर पुलिस कार्यवाही कर रही है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?