अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन नि:शुल्क प्याऊ का हुआ उदघाटन

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 14, 2019
1572

  रिपोर्टर : अफसर अली 

जौनपुर: मछलीशहर अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के द्वारा रविवार को नगर के जंघइ चौराहे पर निःशुल्क जल प्याऊ का शुभारम्भ किया गया। प्याऊ का शुभारम्भ संघटन के जिलाध्यक्ष डॉ. विनय सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने संगठन द्वारा प्याऊ लगवाए जाने की सराहना करते हुए कहा की प्यासे को पानी पिलाना बहुत पुनीत का कार्य है, गर्मी के मौसम में ऐसे कार्य में लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिये। उन्होंने कहा की जल पिलाना बहुत ही परोपकार का कार्य है। निशुल्क जल प्याऊ अनुभूतियों से भरपूर प्रयास है, जिसका मक़सद हर प्यासे कंठ को निशुल्क भरपूर जल उपलब्ध करवाना है। गर्मी की तपन में किसी को शीतल जल से तृप्त करने से ज़्यादा मानवता की सेवा और क्या हो सकती है। शुभारम्भ कार्यक्रम में शामिल मानवाधिकार कार्यकर्ता और कुछ सामाजिक संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे मूलचंद मौर्य, जन सहारा फाउंडेशन के संचालक अफसर अली, फोटो, सुशील, आनन्द, बजरंगी, विजय सरोज आदि लोग उपस्थित रहे ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?