जौनपुर:चोरी की 2 मोटरसाइकिल,मादक पदार्थ सहित दो शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: Riyazul
Apr 14, 2019
308


जौनपुर: थानाध्यक्ष चन्दवक ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में चन्दवक पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर रेलवे क्रासिंग वहद ग्राम कोपा के पास से चोलापुर की तरफ से चन्दवक बाजार होते हुए खानपुर गाजीपुर की तरफ मादक पदार्थ(गांजा) तथा चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए दो अलग अलग मोटरसाइकिलों से जाते हुए, अभियुक्तगण को उपस्थित पुलिस बल के सहयोग व आवश्यक बल प्रयोग कर, अनिल यादव पुत्र सुभाष यादव नि0 ग्राम राजापुर थाना चोलापुर वाराणसी एवं बृजेश यादव पुत्र बोदर यादव नि0 ग्राम कटारी धरांग थाना चोलापुर वाराणसी को समय करीब 09:00 बजे गिरफ्तार किया गया। अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।
अभियुक्त अनिल यादव उपरोक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि मेरे पास से बरामद चोरी की पल्सर मोटरसाइकिल UP60 K 1247 तथा बाइक के साइड बैग में रखा लगभग सवा किलो गांजा खानपुर गाजीपुर में उपलब्ध कराना था। बृजेश के दूसरे मोटरसाइकिल से वापस अपने दो अन्य साथियों के सहयोग से अपने तमंचा तथा चाकू की मदद से लौटते समय रतनूपुर के एक स्वर्णकार से लूट करने की योजना थी कि पकड़े गए। पूछताछ के दौरान शातिर अपराधी मनोज यादव पुत्र चम्मन यादव नि0 मुनेरी ग्राम चोलापुर जो वर्तमान समय में पाण्डेपुर वाराणसी में लुकछिप कर रहता है। जिसके विरूद्ध वाराणसी जौनपुर आदि जनपदों में विभिन्न अभियोग पंजीकृत हैं तथा अम्बरीश सिंह उर्फ बच्चा उर्फ आयुश पुत्र नरेन्द्र सिंह नि0 पटइल(पटैला) थाना चन्दवक जौनपुर जो शातिर चेन स्नेचर है के संपर्क में रहकर आपराधिक कार्य तथा मोटरसाइकिल चोरी एवं मादक पदार्थ तथा असलहों की तस्करी आदि करते हैं। अम्बरीश तथा मनोज वर्तमान समय में लुकछिप कर चेन स्नेचिंग आदि की घटनाएँ कारित कर रहे हैं। पूछताछ के आधार पर मादक पदार्थ/अवैद्य शस्त्र तथा अन्य से सम्बन्धित जानकारी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?