जौनपुर:कई मुकदमो मे वांछित फरार चल रहा गैगेस्टर गिरफ्तार

By: Riyazul
Apr 14, 2019
260

जौनपुर: थानाध्यक्ष चन्दवक ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में चन्दवक पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर रतनुपुर कस्बे के बाहर, रतनुपुर से थाना गद्दी की तरफ जा रहे अभियुक्त  प्रमील राजभर पुत्र श्रीराम राजभर नि0 पारापाटी थाना चन्दवक जनपद जौनपुर को समय करीब 07:00 बजे गिरफ्तार किया गया,अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है। अभियुक्त प्रमील राजभर उपरोक्त थाना चोलापुर वाराणसी के मु0अ0सं0 20/19 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त है, साथ ही माननीय न्यायालय अतिरिक्त जनपद वाराणसी से दो प्रकरण में गैर जमानतीय वारंट तथा धारा 82 दं0प्र0सं0 के तहत नोटिस भी निर्गत है। अभियुक्त काफी दिनों से फरार/अपनी मौजूदगी छुपाए हुए था,जिसे आज गिरफ्तार किया गया। 


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?