जौनपुर:जयश्रीराम के जयघोष से रामनवमी पर निकली रामलला की भव्य शोभायात्रा

By: Riyazul
Apr 13, 2019
627

नगरवासियों ने जगह-जगह किया स्वागत, स्वयंसेवी संगठनों ने लगाया स्टाल
आकर्षण का केन्द्र बना रहा भगवान श्रीराम का रथ, भक्तजनों ने की पुष्पवर्षा

जौनपुर : रामनवमी शोभायात्रा समिति (युवा बजरंग दल) द्वारा रामनवमी एवं नूतन वर्ष के पावन अवसर पर रामलला की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। भण्डारी रेलवे स्टेशन से निकली शोभायात्रा में हाथी, घोड़े, ऊंट सहित बैण्ड-बाजे के अलावा आकर्षक झांकी शामिल रहीं। शोभायात्रा के लिये जहां जगह-जगह तोरण द्वार बनाकर स्वागत किया गया, वहीं तमाम सामाजिक संगठनों द्वारा पानी, चाय, काफी, हलुवा, चना, बताशा आदि का स्टाल लगाकर मेलार्थियों की सेवा की गयी। शोभायात्रा में शामिल भगवान रामलला का दर्शन कर लोगों ने पुष्पवर्षा भी किया। इस दौरान मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के जयघोष से पूरा वातावरण गूंजायमान रहा। हर तरफ जय श्री राम के जयघोष लग रहे थे। वहीं भक्ति गीतों पर युवाओं ने खूब जमकर नृत्य भी किया। इसके पहले कार्यक्रम संयोजक सुधीर साहू की अगुवाई में नारियल फोड़ने के साथ भगवा ध्वज लहराकर शोभायात्रा का शुभारम्भ किया गया जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुये ओलन्दगंज स्थित कजगांव पड़ाव पर पहुंचकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में शामिल पालकी में विराजमान भगवान श्रीाराम की सजावट युक्त रथ लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र बना रहा। वहीं फ्रेंड्स डांस ग्रुप की प्रस्तुति सहसा लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर ले रहा था। कोतवाली चौराहे पर बने नियंत्रण कक्ष से पूरे मेले का संचालन हो रहा था जिसकी जिम्मेदारी सुशील वर्मा एडवोकेट के कंधे पर रही। ओलन्दगंज स्थित समापन स्थल पर आयोजन समिति द्वारा समस्त सहयोगी संगठनों के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। 


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?