जौनपुर:बी.एड.प्रवेश परीक्षा 15 अप्रैल 2019 को 64 परीक्षा केन्द्रो पर दो पालियों में सम्पन्न में होगी

By: Riyazul
Apr 13, 2019
326

जौनपुर:   बी एड परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व) सुनील कुमार वर्मा को गोमती नदी के दक्षिणी भाग एवं डीडीसी बच्चेलाल मौर्या को गोमती नदी के उत्तरी भाग में स्थित परीक्षा केन्द्रों पर जोनल मजिस्टेªट तैनात किया गया है जो परीक्षा के दौरान निरंतर भ्रमणशील रहकर शांति एवं विधि व्यवस्था सुनिश्चित करायेगे। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि समस्त केन्द्र प्रतिनिधि बी0एड0 प्रवेश परीक्षा दिनांक 15-04-2019 के प्रथम पाली के गोपनीय सील्ड पैकेट के लिए प्रातः 5 बजे एवं द्वितीय पाली के गोपनीय सील्ड पैकेट के लिए प्रातः 9 बजे कोषागार जौनपुर में उपस्थित होगे तथा गोपनीय सामग्री को प्राप्त कर निर्धारित समय से पूर्व परीक्षा सामाग्री अपने-अपने केन्द्रों पर ले जाकर केन्द्राध्यक्ष को उपलब्ध करायेगे तथा परीक्षा समाप्ति के उपरान्त परीक्षा से संबंधित अभिलेख सील्ड कराकर कलेक्टेªट जौनपुर में बनाये गये काउण्टर पर नोडल अधिकारी/कुल सचिव को प्राप्त करायेगे।  रमेश प्रसाद मिश्र अपर जिला मजिस्टेट जौनपुर मो नं0 9454417649 को उक्त परीक्षा का नगर प्रभारी नियुक्त किया गया है जो सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी होगे।  बी.एड.प्रवेश परीक्षा के नोडल अधिकारी/कुल सचिव वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर ने बताया कि बी. एंड प्रवेश परीक्षा 15 अप्रैल 2019 को 64 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों (प्रथम पाली प्रातः 9ः00 बजे से 12ः00 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 02ः00 बजे से 05ः00 बजे तक)में सम्पन्न में होगी। परीक्षा में लगभग 32069 परीक्षार्थी सम्मिलित होगे।  बैठक में अपर जिलाधिरी वि0रा0 आर.पी.मिश्र, कुल सचिव पूर्वांचल विश्वविद्यालय सुजीत कुमार जायसवाल, नोडल समन्वयक डॉ0 सत्येन्द्र प्रताप सिंह, डॉ. आर.के.त्रिपाठी, सहित केन्द्र प्रतिनिधि एवं केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?