प्रेमी ने प्रेमिका की शिकायत पर बुलाई गई पुलिस के डर से खाया ज़हर,मौत

By: Riyazul
Apr 09, 2019
318

जौनपुर:  शहर मे बीते शनिवार को विषाक्त पदार्थ के सेवन से हालत गंभीर होने पर भर्ती कराए गए युवक की उपचार के दौरान सोमवार को बनारस के एक निजी ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। शव लेकर घर आए परिजन मोहल्ले के ही पांच युवकों पर पुलिस के डर वस जहर खाकर आत्महत्या कर लिया है का आरोप लगाये है। मृतक की बहन की तहरीर पर शामिल आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। उक्त मोहल्ला निवासी शेरू (20) पुत्र मोहम्मद शमी को बीते शनिवार को नाजुक हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया था।  हालत गम्भीर होने पर और ज़हर का मामला बताते हुए बेहतर उपचार के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया गया।  वहां से परिजन उसे एक निजी ट्रामा सेन्टर पर ले गये सोमवार को उसने दम तोड़ दिया। परिजन शव लेकर घर आए और मोहल्ले के ही पांच युवकों पर आरोप लगाया कि उन्होंने मोहल्ले की एक लड़की को लेकर ऐसा माहोल बनाया जिससे शेरू जहर पीना पड़ा था। खबर लगने पर शहर कोतवाल श्रीप्रकाश गुप्ता व सरायपोख्ता पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार दुबे सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच गए। मृत युवक की बहन जीनत पत्नी स्व. फारूख की तहरीर पर पुलिस ने पांचो नामजद आरोपितों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। आज शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनो ने दफना दिया शहर कोतवाल प्रकाश गुप्ता ने बताया कि मामला एक तरफा प्रेम प्रपंच का है मामले की छानबीन की जा रही है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?