पुलिस उत्पीड़न से मुक्ति की दलित ने लगायी गुहार,दहशत से पलायन को परिवार मजबुर

By: Riyazul
Apr 09, 2019
305


जौनपुर: जौनपुर के मीरगंज थाना क्षेत्र के सबलपुर करियावं गांव के एक दलित ने पुलिस उत्पीड़न को लेकर अपने पुत्र को फर्जी मामले में फंसाने और जान माल के सुरक्षा की गुहार जिलाधिकारी से लगायी है।  उक्त गांव निवासी लाल प्रताप गौतम पुत्र गंगा प्रसाद गौतम ने जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में बताया कि थानाध्यक्ष बालेन्द्र यादव उसके परिवार वालों को पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार बना रहे है। उसके पुत्र सुरेश कुमार उर्फ गुडलक को 25 मार्च को दोपहर में घर से उठा ले गये और कारण नहीं बताये। उसी दिन पुलिस अधीक्षक को व्हाटस एप पर पुलिस अधीक्षक को सूचना दिये तो उसके पुत्र को एक फर्जी मुकदमे में  अभियुक्त बना दिया। उसे सिकरारा थाना ले जाकर तीन अन्य फर्जी मुकदमें में अभियुक्त बनाकर न्यायालय चालान कर दिया गया। उसका परिवार पुलिस की कार्यप्रणाली से दहशत में है और घर से पलायन करने को मजबूर है। भुग्तभोगी पिता ने मांग किया कि मीरगंज और सिकरारा में उसके पुत्र को फर्जी मुकदमें में फंसाने की जांच कर उसके पुत्र व परिवार के जान माल की पुलिस से सुरक्षा की जाय। उक्त घटना की जानकारी मुख्यमंत्री, मानवाधिकार आयोग एवं पुलिस के उच्चाधिकारियों को भी दी गयी है।
वही पुलिसिया ताडंव से दहशत मे जी रहा परिवार घर छोड़ पलायन की तैयारी मे है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?