थाना चन्दवक पुलिस द्वारा पाँच जुआरी जुआ खेलते गिरफ्तार

By: Riyazul
Apr 08, 2019
287

जौनपुर: चंदवक क्षेत्राधिकारी केराकत श्री रामभवन यादव के निकट पर्यवेक्षण में कार्यवाही करते हुए, दिनांक 08-04-19 को अपराह्न ग्राम गोनौली रेलवे लाइन के पास बगीचे में कुछ व्यक्तियों द्वारा लुकछिप कर हार-जीत की बाजी लगाते हुए जुआ खेलने की सूचना जरिए मुखबिर प्राप्त होने पर थाना चन्दवक पुलिस द्वारा उपलब्ध बल के सहयोग से आवश्यक बल प्रयोग करते हुए अपराह्न करीब 13:50 बजे कुल 5 जुआरियों को 11,160/- (ग्यारह हजार एक सौ साठ रूपये) एवं 52  ताश के पत्तो के साथ हार-जीत की बाजी लगाते हुए गिरफ्तार किया गया । अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?