कोर्ट के स्थगन आदेश के बावजुद कोतवाल जौनपुर की मिली भगत से टुटा दुकान का ताला,दुकानदार ने दुकान लुट जाने की दी तहरीर

By: Riyazul
Apr 07, 2019
363

जौनपुर: नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के फल  व सब्जी व्यापारी की एक दुकान पुरानी सब्जी मण्डी मे है। दुकानदार अमीर उल्लाह सन् 1991 से उक्त दुकान के किरायेदार है।दुकान लिज पर है। दुकान के कथित मालिक ने दुकानदार को दुकान खाली करवाने की नोटिस देकर दुकान खाली करवाने की नाकाम कोशिश भी की पर सन् 2007 से मामला न्यायालय मे विचाराधीन है ।एवं यथा स्थिति बनाये रखने का स्थगन आदेश भी न्यायालय द्वारा  दिया जा चुका है।
अमिर उल्लाह का आरोप है कि उसके गैर मौजुदगी मे दुकान  मालिक की शह पर एक हिस्ट्रीशीटर ने दुकान के अंदर रखा समान उठा लिया। जिसकी जानकारी लिखित रूप मे भुक्तभोगी ने कोतवाली पुलिस को दी है पर कोतवाल श्रीप्रकाश गुप्ता मामले की अनदेखी कर रहे  है। उक्त मामले को लेकर व्यापार कल्याण समिति का एक प्रतिनिधिमंडल जावेद अज़ीम के नेतृत्व मे आज कोतवाल प्रकाश गुप्ता से मिला। और कार्रवाही न होने एवं उचित इन्साफ न मिलने पर पुलिस और प्रशासन के उच्च अधिकारियो से मिलकर उक्त घटना से अवगत कराने की बात कही।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?