दुल्हे की गाड़ी पर उच्चको ने फेरा हाथ,पुलिस बुथ से चंद कदम दुर घटी घटना

By: Riyazul
Apr 06, 2019
280

जौनपुर नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी युवक इस्माइल की बारात बृहस्पतिवार को दोपहर आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर के लिए निकली थी। दूल्हे की कार लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जेसीज चौराहे के पास पहुंची ही थी कि अचानक टायर पंचर हो गया। सभी लोग पंचर बनवाने में व्यस्त हो गये इधर मौका पाते ही एक उचक्का कार से लगभग 15 हजार रूपये नकदी समेत हजारों रूपयें के आभूषण लेकर चम्पत हो गया। यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया। 
लाइन बाजार थाने पर तैनात तेज तर्रार एस आई इसरार अहमद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुचे और भुक्तभोगियो की सूचना के आधार पर कार्रवाई में जुट गयी। घटना जेसिस पुलिस बुथ से चंद कदम दुर आजमगढ़ रोड पर एक नर्सिग होम के सामने घटी बताते हैं कि उक्त गांव निवासी मो. इस्माइल की शादी आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर में पहले से तय थी। तय समय के अनुसार बृहस्पतिवार को दोपहर में धूमधाम से उसे आवास से बारात गंतव्य को निकली। दूल्हे की कार जेसीज चौराहे के पास पहुंची ही थी कि अचानक एक टायर पंचर हो गया। सभी लोग कार से बाहर निकल गये और दूल्हा कुछ देर तक वहीं पर खड़ा रहा तो ड्राइवर ने उसे छांव पर खड़े होने की सलाह दे दी। अब उसे क्या पता था कि वह छांव में कुछ देर आराम करेगा और इधर उसके कार से हजारों रूपये नकद, आभूषण गायब हो जाएंगे। इसी बीच मौका पाकर एक उचक्का धीरे—धीरे कार के पास पहुंच गया और दाहिनी ओर का दरवाजा खोलकर वह बैग उठाया और लेकर चम्पत हो गया।  जब इसकी जानकारी कार में बैठे लोगों को हुई तो उनके होश उड़ गये। दूल्हे की बहन कनीज फात्मा ने बताया कि हम लोग कार के पास थे लेकिन जब जाने लगे तो अपने भाई को खड़ा कराया था लेकिन ड्राइवर ने भाई को छांव पर खड़े रहने को कहा इधर कोई बैग लेकर भाग गया जिसमें 15 हजार रूपये नकद, एक मंगलसूत्र, एक टीका, एक नथिया, मोबाइल, मेकअप समेत हजारों रूपये का सामान था। बहरहाल सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची लाइन बाजार थाने की पुलिस ने एक निजी नर्सिग होम का सीसीटीवी कैमरा खंगालना शुरू किया तो पूरी घटना कैमरे में कैद नजर आयी कि कैसे कार से बैग गायब हुआ। बहरहाल पुलिस उस उचक्के की तलाश में जुट गयी है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर नृपेंद्र ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है। जल्द ही संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाएगा।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?