गेट का शीशा तोड़कर माल सहित पिकप चोरी।पुलिस छानबीन में जुटी।

By: Riyazul
Apr 05, 2019
332


जौनपुर:  सिकरारा थाना क्षेत्र के गुलजारगंज बाजार में बीती रात माल सहित एक पिकप चोरी हो गई ।चोरी की सूचना पीड़ित द्वारा थाने पर दे दी गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक कुमार उमर वैश्य के पास पारले जी व हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड की एजेंसी है। जो अपनी पिकअप गाड़ी नंबर Up 72 t 2634 यूपी से माल लादकर प्रतिदिन माल सप्लाई किया करते हैं। प्रतिदिन की भांति बीती रात पारले गोदाम के बगल स्थित हाते में गाड़ी खड़ी कर दिए थे। जिसमें हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड का माल लदा था। सुबह 5:30 बजे के करीब एक ग्राहक उनके दुकान पर माल लेने आया तो अशोक कुमार वैश्य के छोटे भाई अरविंद कुमार  उसे माल देने के लिए गाड़ी के पास गए तो गाड़ी न देखकर उनके होश उड़ गए। मामला  समझने पर उनके द्वारा तत्काल 100 नंबर पर फोन किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन में पाया की गाड़ी के गेट का शीशा तोड़कर गाड़ी में प्रवेश कर दूसरी चाभी लगाकर गाड़ी चुरा ले गए। क्योंकि जहां गाड़ी खड़ी थी। वहां गेट का शीशा टूट कर गिरा हुआ था। इस संबंध में अरविंद ने बताया कि गाड़ी में ₹141794 का माल हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड का लदा हुआ था। 
इस संबंध में थानाध्यक्ष सिकरारा संजीव कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी चोरी की लिखित तहरीर मिल गई है। अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पुलिस छानबीन कर रहे हैं। क्षेत्र में गाड़ी की चोरी यह कोई नई घटना नहीं है। सन 2011 में गुलजारगंज बाजार निवासी राम राज जायसवाल कोटेदार की पिकअप चोरी हो गई थी।सन 2014 में रामवचन हलवाई निवासी प्रतापगंज की पिकप चोरी हो गई थी। जिसकी बरामदगी पुलिस नहीं कर पाई। आज बीती रात गुलजारगंज बाजार में फिर पिकप चोरी हो गई। अब पुलिस इसमें कहां तक सफल हो पाती है। यह समय बताएगा।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?