जौनपुर:ट्रेनरो का प्रशिक्षण सम्पन्न

By: Riyazul
Apr 05, 2019
342

जौनपुर:   मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक गौरव वर्मा की अध्यक्षता में 149 मास्टर/सहायक टेªनर तथा रिजर्व मास्टर/सहायक टेªनर को दो पालियों में प्रशिक्षण विकास भवन सभागार में दिया गया। 
प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि समस्त मास्टर/सहायक टेनर  ई.वी.एम. और वी.वी.पैट का विधिवत प्रशिक्षण प्राप्त कर लें।  08 से 13 अप्रैल 2019 तक टी.डी. कालेज में पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी प्रथम को मास्टर टेªनरों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। उन्होने कहा समस्त मास्टर/सहायक टेनर को ई.वी.एम.एवं वी.वी.पैट के विषय में सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए।  ई.वी.एम. एवं वी.वी.पैट सम्बन्ध में प्रशिक्षण सामग्री वितरित की गयी। इस अवसर पर डी.डी.ओ. दयाराम एवं टेनर सुनील कुशवाहा ने प्रोजेक्टर के माध्यम से मास्टर टेनरों को विस्तार से जानकारी दी। 


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?