जौनपुर, मैहर मंदिर मोड़ से ओलंदगंज सड़क, नाली निर्माण में मानकों की अनदेखी, जिम्मेदार मौन

By: Riyazul
Apr 05, 2019
346

जौनपुर: नगर पालिका जौनपुर द्वारा मैहर मंदिर से ओलंदगंज तक सड़क निर्माण एवं नाली निर्माण में जिम्मेदार अधिकारी द्वारा  मानकों एवं अतिक्रमण की अनदेखी की जा रही है । लोगों द्वारा अतिक्रमण करके नाली के आगे पुनः नाली एवं चबूतरा आदि का निर्माण करके सड़क की चौड़ाई कम कर दिया गया है जिससे इस मार्ग पर आये दिन  जाम लगा रहता है, सड़क पर चबूतरे , नाली को पाटकर पुनः नाली बना दिये जाने तथा अतिक्रमण के कारण 35 से 40 फ़ीट की सड़क कहीं कहीं मात्र 20 फ़ीट चौड़ी रह गयी है ।वर्तमान में किये जा रहे नाली एवं सड़क निर्माण में लोगों द्वारा अतिक्रमण करके चबूतरा आदि निर्माण को हटाया जाय एवं निर्धारित मानक के अनुसार नाली एवम सड़क निर्माण किया जाना आवश्यक है ।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?