जौनपुर:लोकसभा के लिए नया फार्मेट जारी

By: Riyazul
Apr 03, 2019
273

जौनपुर: लोकसभा लड़ने वाले उम्मीदवारो हेतु नामांकन पत्र के साथ दिये जाने वाले शपथ पत्र प्रारूप-26 को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संशोधित कर दिया गया हैं। निर्वाचन वाले उम्मीदवारों को शपथ पत्र संशोधित प्रारूप-26 में भरना होगा। संशोधित प्रारूप-26 में उम्मीदवारों को अपने परिवार एवं आश्रित व्यक्तियों की पिछले 05 वित्तीय वर्षाे के लिए आयकर विवरण देना होगा तथा विदेशों में अवस्थित सम्पत्ति का ब्योरा भी देना होगा। 


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?