भारी मात्रा में अवैद्य अंग्रेजी शराब लदी मैजिक सहित दो गिफ्तार

By: Riyazul
Apr 01, 2019
377

जौनपुर: चंदवक आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी केराकत श्री रामभवन यादव के निकट पर्यवेक्षण में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 01/04/019 को थानाध्यक्ष चन्दवक ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में चन्दवक पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर बन्तरी बैरियर के पास चन्दवक से वाराणसी की तरफ जा रही अवैद्य अंग्रेजी शराब लदी मैजिक वाहन सं0 UP65-FT-5399 को उपस्थित पुलिस बल के सहयोग व हिकमत अमली से रूकवाकर, वाहन चालक बबलू राजभर पुत्र स्व0 नन्दलाल निवासी रौना थाना चोलापुर जनपद वाराणसी व एक अन्य अभियुक्त बालेन्द्र राजभर पुत्र घनश्याम राजभर निवासी लाखी बहुआव थाना चोलापुर जनपद वाराणसी को समय करीब 13:10 बजे गिरफ्तार किया गया। 


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?