मुंगराबादशाहपुर में बीए की छात्रा का स्कार्पियों सवार बदमाशों ने किया अपहरण

By: Riyazul
Apr 01, 2019
341

जौनपुर:मुंगराबादशाहपुर में बीए की छात्रा का स्कार्पियों सवार बदमाशों ने किया अपहरण

पुलिस खोजबीन में जुटी

जौनपुर /मुंगराबादशाहपुर मुंगराबादशाहपुर थाने से महज 50 कदम दूर पर ही स्कार्पियों सवार बदमाशों ने एक छात्रा का अपहरण कर लिया है।
अपहरण की खबर मिलते ही नगर मे सनसनी फैल गयी है।
बताया जाता है कि कस्बा चौराहा निवासी शहजादे शाह की पुत्री सबा शाह (20) सुबह 5 बजे अपनी दादी मुमताज बेगम के साथ सड़क पर कूड़ा फेकने गयी थी।कूड़ा फेककर जैसे ही दादी व सबा घर की तरफ मुड़ी वैसे ही सफेद रंग की स्कार्पियों सवार बदमाशों ने युवती का जबरन हाथ खींचकर स्कार्पियों मे बैठा लिया और फरार हो गए।
घटना को देखकर बचाव के लिए दादी गाड़ी के पास पहुंचती तब तक स्कार्पियों सवार बदमाश जौनपुर की ओर गाड़ी लेकर फरार हो गये।
परिजन तत्काल थाने पहुंच गये पुलिस मौके पर पहुची और सभी थानो को सूचित करते हुए सक्रीय हो गयी है। परिजनों ने थाने की घेराव कर बदमाशों के चंगुल से किशोरी को मुक्त कराने की मांग की है।
उक्त घटना के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस पूरे जिले में नाकाबंदी कर तलाश जारी रखी है जल्दी ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?