आधा दर्जन राष्ट्रीय पक्षी की मौत हो जाने सेमचा हड़कंप

By: Riyazul
Mar 31, 2019
394

 जौनपुर मे अज्ञात कारण के चलते आधा दर्जन राष्ट्रीय पक्षी की मौत हो जाने से हड़कंप मच गया । सुचना पर पहुंची वन विभाग की टीम व पशु चिकित्साधिकारीयो ने सभी पक्षी को मृत घोषित कर उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।वही ग्रामीणो की माने तो जहरीली दाना खाने से राष्ट्रीय पक्षी की मौत होने की आशंका जताया है। ग्रामीणो के मौके भारी भीड़  को देख  पुलिस भी मौके पर पहुंच  मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया ।  खुटहन थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव मे खेत के किनारे आधा दर्जन राष्ट्रीय पक्षी मोर की शव मिलने से  हड़कंप मच गया । सुबह-शाम जब गाँव वालो की नजर मोर का शव पर पड़ी तो मामले की जानकारी वन विभाग व पशु    चिकित्साधिकारी टीम  को दिया । मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक ने सभी पक्षीयो को देख मृत घोषित कर दिया । ग्रामीणो ने राष्ट्रीय पक्षी को जहरीली दाना देने का आशंका जताते हुए शोरशराबा शुरू कर दिया देखते देखते गांव वालो की भीड इकठ्ठा हो गयी ।मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया । आधा दर्जन राष्ट्रीय पक्षी की शव को पोस्टमार्टम भेज मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया ।



Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?