लाइसेंस मिला नहीं, बीएसएनएल ने शुरू कर दिया है 4 जी सेवा

By: Riyazul
Mar 31, 2019
330

जौनपुर: जौनपुर मे भारत संचार निगम लिमिटेड की डाटा सेवा निजी कंपनियों की तरह ही चुस्त हो गई है। विभाग ने चार तहसीलों में फोर जी सेवा शुरू कर दी है। इससे डाटा की स्पीड पहले से कई गुना तेज हो गई है। अगले चरण में जौनपुर शहर में नेवटर्क में बदलाव करना है। 
निजी कंपनियों ने पहले ही चौथी पीढ़ी की मोबाइल सेवा शुरू कर दी थी, जिसमें डाटा की स्पीड काफी तेज होती है। 
भारत संचार निगम लिमिटेड अभी थ्री जी सेवा पर ही अटका था। इससे उसके उपभोक्ताओं की संख्या में कमी आने लगी थी। अब विभाग ने भी फोर जी सेवा की शुरुआत कर दी है। जिन इलाकों में सेवा शुरू की गई है, उनमें उपभोक्ताओं को मैसेज बदल कर नया फोर-जी सिम लेने को कहा जा रहा है।
जिले के 11 बीटीएस पर फोर-जी उपकरण लगा दिए गए हैं। इनमें मड़ियाहूं , मछलीशहर और केराकत में दो-दो, शाहगंज में चार और मुंगराबादशाहपुर में एक बीटीएस शामिल हैं। जिन इलाकों में उपकरण बदले गए हैं, वहां अब केवल फोर जी सेवा ही काम करेगी। ऐसे में सबको मैसेज भेजकर विभाग नए फोर-जी सिम लेने को कह रहा है। 
जिला प्रबंधक टेलीफोन चंद्र प्रकाश पांडेय का कहना है कि जिन इलाकों में फोर जी सेवा शुरू की गई है, उनमें बगैर फोर जी सिम के नेटवर्क नहीं मिलेगा। दरअसल स्पेक्ट्रम की कमी के चलते फोर जी सेवा शुरू करने के बाद थ्री जी बंद करनी पड़ रही है। ऐसे में पुराने सिम से नेटवर्क एक्सेस करना संभव नहीं रह जाएगा। वैसे पर्याप्त फोर जी सिम उपलब्ध हैं, उपभोक्ता अपने नजदीकी कार्यालय से सिम प्राप्त कर सकते हैं। स्पीड अच्छी मिलने लगी है लेकिन दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे उपकरण मिलेंगे अन्य क्षेत्रों में भी फोर जी सेवा शुरू की जाएगी। अगले चरण में जौैनपुर शहर में सेवा शुरू करनी है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?