विभिन्न मुकदमो का हिस्ट्रीशीटर अवैध असलहे सहित गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 31, 2019
397

जौनपुर: सुरेरी थाना अंतर्गत  एक आरोपी को गिफ्तार किया जिसके पास अवैध असलहा बरामदगी भी किया है जिसका नाम नाम  डाक्टर मुसहर पुत्र शूद्दू मुसहर उर्फ नन्हू मुसहर नवासी ग्राम देहुआका रहने वाला है जिसको पुलिस ने  धारा 3/25 शस्त्र  अधिनियम के तहत एक अपराधी को थाना स्थानीय पर मु.अ.सं.29/19 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजिकृत कर जेल भेजा गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?