पीएसी संग पुलिस ने किया फ्लैग मार्च मछलीशहर,बरईपार,मुस्तफाबाद में हुआ फ्लैग मार्च

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 30, 2019
372

रिपोर्टर:इंद्रेश तिवारी

जौनपुर : मछलीशहर, स्थानीय नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के तमाम बाज़ारो में सीओ संग पीएसी के जवानों ने फ्लैग मार्च कर लोगो से चुनाव के दौरान शांति बनाए रखने की नसीहत देते हुए कहा कि यदि कोई भी कानून को हाथ मे लेने का प्रयास किया तो पुलिस उसके साथ सख्ती से निपटेगी।इस दौरान सीओ विजय सिंह,कोतवाल पर्व कुमार सिंह,इस्पेक्टर हंसा लाल,पीएसी इंस्पेक्टर संजय तिवारी सहित सैकड़ों पीएसी एंव पुलिस बल के जवानों ने नगर के बरईपार चौराहे से,रोडवेज,चुंगी चौराहा,तहसील सब्जी मंडी, मंगलबाज़ार, सराय,सादीगंज,मुगराबादशाहपुर तिराहा के अलावा,बरईपार,चकघसिटा,मुस्तफाबाद आदि स्थानों पर फ्लैग मार्च करते हुए लोगो से शांति से भाई चारे के साथ रहने की नसीहत देते हुए कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति कानून को हाथ मे लेने की कोशिश किया तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा।इस दौरान रोहित कुमार मिश्रा,मोरध्वज दुबे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?