सवारी से भरा ई-रिक्शा गिरा 20 फीट खाई में आधा दर्जन महिलाएं हुई घायल

By: Riyazul
Mar 30, 2019
321

जौनपुर: मुख्यालय  ई रिक्शा पर सवार होकर शहर में आ रही छह महिलाएं आज उस वक्त घायल हो गई जब रिक्शा आजमगढ़ रोड पर नजदीक जैसीज चौराहा के पास असंतुलित होकर 20 फीट खाई में गिर गया। जिससे उसमें बैठी हुई महिलाएं घायल हो गई आनन फानन में अगल-बगल के लोगों ने घायल महिलाओं को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है वहीं  घटना के बाद ई-रिक्शा का चालक मौके से फरार हो गया। 


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?