जौनपुर:अन्तर्जनपदीय लूटेरों के गिरोह का सरगना असलहा कारतूस के साथ गिरफ्तार

By: Riyazul
Mar 30, 2019
337

जौनपुर: शाहगंज सरपतहाँ  खुटहन थाना क्षेत्रान्तर्गत गायत्री नगर कस्बा स्थित स्वर्ण व्यवसायी श्री श्याम अग्रहरि  के स्वर्ण आभूषण की दूकान में नाजायज असलहो से लैस  अज्ञात बदमाशो ने घुसकर सोने चांदी के काफी जेवरात लूट लिया था तथा व्यवसायी के शोर मचाने पर अपने को भीड़ से  घिरा हुआ देख कर बदमाशों ने अपने –अपने पास के नाजायज असलहो से अन्धाधुंध फायरिंग कर कई लोगों को घायल कर दिया था। इलाज के दौरान घायल आटो चालक विपिन यादव की मौत हो गयी थी । इस घटना के सम्बन्ध में थाना खुटहन पर मु0अ0स0 61/19 धारा 396/412 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही थी कि इस घटना में सम्मिलित अन्य अभियुक्त गण जनपद आजमगंढ़ में भी अन्य लूट की घटनाओं को अन्जाम दिए थे जिसमें आजमगढ़ पुलिस व क्राइम ब्राच की टीम ने घटना का अनावरण करते हुए घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों को लूट के जेवरातों सहित गिरफ्तार कर लिया था जबकि गिरोह का सरगना शातिर लूटेरा शैलेन्द्र यादव उर्फ शैलेन्द्र प्रताप यादव पुत्र हरिश्चन्द्र यादव पुलिस बल पर जान मारने की नियत से फायरिंग करते हुए भाग निकला था। इस अभियुक्त की जिन्दा या मुर्दा गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा 25 हजार रुपये  का पुरस्कार  घोषित किया गया था तथा पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा भी अपने स्तर से 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था ।  इस सनसनी खेज  घटना के वांछित व इनामिया अभियुक्त शैलेन्द्र यादव उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक जौनपुर महोदय द्वारा  अपर  पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज के निर्देशन में टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था। उक्त आदेश के क्रम में क्राइम ब्रांच जौनपुर एवं थानाध्यक्ष सरपतहाँ द्वारा मुखबिरों का संजाल फैलाकर धरातलीय अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी कि दिनांक 29.03.2019 को क्राइम ब्रांच व थानाध्यक्ष सरपतहा की संयुक्त टीम को जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि उक्त अभियुक्त अपने एक अन्य साथी अभियुक्त राहुल यादव के साथ एक हिरो होण्डा मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी लूट की घटना को अंजाम देने की नियत से सरायमोहिउद्दीनपुर की तरफ से गुडगुडी चौराहे की तरफ आने वाला है, इस सूचना पर उभय टीम द्वारा बडौत नहर पुलिया के पास गाडाबंदी किया गया कि कुछ देर बाद मोहिउद्दीनपुर की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को पुलिया की तरफ आता देख मुखबिर ने इशारे से बताया कि यही वह दोनों बदमाश है इस पर पुलिस टीम द्वारा आड से निकलकर उनकी घेराबन्दी की गयी तो बदमाश अपने को पुलिस से घिरता देख अपने-अपने पास के नाजायज असलहों से पुलिस टीम को लक्ष्य कर जान मारने की नियत से फायर कर मोटरसाइकिल मोड कर भागना चाहे कि उनकी मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर पडी । बदमाश मोटरसाइकिल छोडकर पैदल ही खेतों की तरफ भागने लगे । पुलिस बल द्वारा पीछा कर फिल्ड टेक्टिस का इस्तेमाल करते हुए भाग रहे बदमाशों में से एक बदमाश शैलेन्द्र यादव उर्फ शैलन्द्र प्रताप यादव निवासी ग्राम कटका थाना सरपतहाँ जनपद जौनपुर को एक अदद तमंचा कन्ट्री मेड 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद खोखा करातूस के साथ समय 20.40 बजे गिरफ्तार कर लिया गया तथा दूसरा बदमाश अंघेरा का लाभ उठा कर गेहू व अरहर की फसल की आड लेकर भागने में सफल रहा ।    


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?