जौनपुर:मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष बनाये गये सभासद अलमास अहमद सिद्दीकी

By: Riyazul
Mar 29, 2019
341

जौनपुर : समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष मो. एबाद से विचार विमर्श करने के बाद नगर के ढालगर टोला वार्ड से निर्वाचित सभासद अलमास अहमद सिद्दीकी को मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर उनकी यह नियुक्ति की गयी है।गौरतलब हो कि अलमास अहमद सिद्दीकी सबसे कम उम्र में नगर पालिका परिषद जौनपुर में सभासद निर्वाचित होने का खिताब पा चुके है और युवाओं को साथ लेकर पांच वर्षों से पार्टी में कार्य कर रहे है। उनकी नियुक्ति पर जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने पार्टी कार्यालय पर माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर अलमास अहमद सिद्दीकी ने कहा कि वे समाजवादी पार्टी के जनाधान को बढ़ाने के साथ—साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, संरक्षक मुलायम सिंह यादव, प्रदेश अध्यक्ष मो. एबाद अहमद एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते है और उनके साथ संघर्ष में हमेशा सड़क पर उतरने को तैयार है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?