चोरी की बाइक व अवैध असलहे सहित एक गिरफ्तार

By: Riyazul
Mar 27, 2019
305

जौनपुर: सिकरारा गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी लेने पर एक अदद तमंचा 12 बोर व एक अदद कारतुस जिन्दा 12 बोर बरामद हुआ।  जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 66/19 धारा 3/25 आर्मस एक्ट  पंजीकृत किया गया तथा  बरामद  वाहन को 207 एमबी एक्ट के तहत सीज कर कब्जे में लिया गया  । गिरफ्तार अभियुक्त एक शातिर  अपराधी है ।अभियुक्त को  मा0 न्यायालय /जेल  भेजा जा रहा है। 


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?