जौनपुर मछलीशहर:बसपा ने त्रिभुवन राम को मछली शहर से घोषित किया प्रत्याशी

By: Riyazul
Mar 25, 2019
409

जौनपुर: जौनपुर जिले की मछलीशहर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से बसपा ने त्रिभुवन राम को प्रत्याशी घोषित किया बसपा के पूर्व सांसद  व सेक्टर प्रभारी घनश्याम चंद्र खरवार ने सपा बसपा के संयुक्त सम्मेलन में की घोषणा टी राम के नाम की घोषणा से राजनीतिक माहौल गरमाया है। वाराणसी की अजगरा सुरक्षित सीट से 2012 में बसपा से विधायक चुने गए थे टी राम बसपा शासनकाल में पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर थे टी राम बहुजन समाज पार्टी ने मछलीशहर सुरक्षित संसदीय क्षेत्र से त्रिभुवन राम को लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया है।
रविवार को जलालपुर क्षेत्र के बीबनमऊ गांव में आयोजित सपा बसपा के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में वाराणसी मंडल के सेक्टर प्रभारी घनश्याम चंद्र खरवार ने इसकी घोषणा की है।
त्रिभुवन राम इसी जिले के केराकत विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं। वह लोक निर्माण विभाग में मुख्य अभियंता के पद से रिटायर होने के बाद बसपा में शामिल हुए थे। वह वाराणसी के अजगरा विधानसभा सीट से बसपा के टिकट पर विधायक भी रह चुके हैं। बताते चलें कि सपा बसपा गठबंधन के बाद जिले की दोनों ​लोकसभा सीटों से बसपा के उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे ।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?