चोरी की तीन मोटर साइकिल व एक तमंचा कारतुस के साथ एक वाहन चोर गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 24, 2019
364

जौनपुर: केराकत क्षेत्राधिकारी केराकत की देखरेख मे कार्यवाही करते हुए थाना केराकत पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी । दिनांक २३.०३.२०१९को प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त की देखरेख में उ
नि.राकेश कुमार, उ.नि.हीरामणि यादव द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर पतौरा पुलिया के पास से घेराबन्दी कर एक वाहन चोर को समय करीब २२. बजे  गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्त के पास व निशानदेही पर एक अदद मोटर साईकिल वाहन सं0 UP 62 AA 4340 जो दिनांक १९/३/१९ को तहसील केराकत परिसर से चोरी गयी थी  व दो अन्य मो.सा.चोरी की व  एक अदद तमंचा १३ बोर मय दो अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया तथा अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर  मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?