एक हजार का पुरस्कार घोषित अपराधी असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार

By: Riyazul
Mar 24, 2019
356

जौनपुर: चन्दवक पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर पुरस्कार घोषित/वांछित अभियुक्त रामनरेश यादव पुत्र दीनानाथ यादव नि. ग्राम पुरे दयाल सोरहा थाना सुरेरी जनपद जौनपुर को आज दिनांक २४/३/१९को ग्राम घुड़दौड़ के पास मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस बल की सहायत से आवश्यक बल प्रयोग कर १ अदद तमन्चा ३१५ बोर व १ अदद जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया।  
अभियुक्त से पुछताछ में बताया गया कि शुभम सिंह उर्फ पिंकू सिंह नि. बीरमपुर थाना केराकत जौनपुर तथा अपने गाँव के ही विजय यादव पुत्र दीपनरायन यादव एवं जेल मे बन्द साथी नितिन कुमार पाण्डेय  नि. ग्राम राघव राव पट्टी थाना रामपुर के साथ लगातार चोरी लूट आदि अपराध किया जाता रहा । अभी हाल मे ही जनवरी महिने के १२ तारीख को  जेल से छूटने के बाद मुढ़ैला रतनूपुर बाजार  मे स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान से अंग्रेजी शराब व कुछ नगदी दि. १४/३/२१९ को चोरी किया था जो होली की त्योहार मे दोस्तो मे खर्च कर दिया । अवैध तमन्चा व कारतूस उपलब्ध कराने वाले श्रोत की जानकारी कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है साथ ही अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध मे जनपद के आस पास तथा जनपद से जानकारी की जा रही है


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?