जौनपुर:०९ लीटर अवैध शराब, १२५ ग्राम नशीला पाउडर, ०१तमन्चा ३१५ बोर मय एक कारतूस, व एक चाकू सहित ४गिरफ्तार

By: Riyazul
Mar 24, 2019
306

जौनपुर: अभियान के दौरान बरामद किये गये शराब/शस्त्र व गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों का  थानावार विवरण निम्न प्रकार है:-
१.थाना कोतवाली- थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अभियुक्त नदीम पुत्र नसीम खान निवासी रोजा अर्जन थाना कोतवाली को 60 ग्राम नशीला पाउडर के साथ, असलम उर्फ अबरार पुत्र कल्लू निवासी वाजिदपुर उत्तरी थाना कोतवाली को ६५  ग्राम नशीला पाउडर के साथ व सच्चिदानंद पांडे पुत्र स्वर्गीय जनार्दन पांडेय निवासी खरगा कॉलोनी थाना लाइन बाजार को ९ लीटर देसी कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
२.थाना खेतासराय- थाना खेतासराय पुलिस द्वारा अभियुक्त प्रमोद राजभर पुत्र राजेंद्र राजभर निवासी ग्राम अरनौला थाना दीदारगंज आजमगढ़ को एक तमंचा ३१५ बोर मय एक कारतूस के साथ व अभियुक्त जसविंदर पुत्र राम सिंगार राजभर निवासी और अरनौला थाना दीदारगंज आजमगढ़ को एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस प्रकार अभियान के दौरान की गयी कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण।
गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या:- ०४
पंजीकृत अभियोगो की सख्या:- ०४
बरामदगी:- ०९ लीटर अवैध शराब, १२५ग्राम नशीला पाउडर, ०१तमन्चा ३१५ बोर मय एक कारतूस, व एक चाकू।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?