नपुर:देशी रिवाल्वर सहित एक अभियुक्त हुआ अधिकार

By: Riyazul
Mar 20, 2019
344


जौनपुर: मुख्यालय प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश गुप्ता के निर्देशन में थाना कोतवाली जौनपुर क्षेत्र में उ.नि. श्रीप्रकाश राय प्रभारी चौकी पुरानी बाजार थाना कोतवाली जनपद जौनपुर मय हमराही कर्मचारीगणो के मुखबीर की सूचना पर देशी रिवाल्वर ३८ बोर व उसमें लगा ३८  बोर का जिंदा कारतूस ले जा रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक अदद देशी रिवाल्वर 38 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 38 बोर का बरामद हुई। जिस अपराध में उस व्यक्ति को बेगमगंज के पास दिनांक २० .० ३ .१९  को समय करीब  ०९ .१५ बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया। जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. १७१/१९  धारा ३ /७ /२५  आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। 




Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?