सेरेब्रल पालसी (जन्मजात विकलांग) एवं बाल अस्थि रोगों पर निःशुल्क परीक्षण एवं परामर्श शिविर

By: Riyazul
Mar 17, 2019
380

जौनपुर: रोटरी क्लब जौनपुर एवं त्रिशला फाउंडेशन इलाहाबाद के संयुक्त तत्वावधान में  आयोजित निःशुल्क परामर्श एवं परीक्षण शिविर रचना विशेष विद्यालय, जौनपुर में बच्चों का निःशुल्क परीक्षण किया गया 9 बजे से दोपहर ३बजे तक चली। डाॅ जितेन्द कुमार जैन बाल अस्थि रोग एवं सेरेब्रल पालसी विशेषज्ञ, ने बताया ठीक समय पर इलाज तो दिव्यांगता खत्म-अगर आपका बच्चा चलना, बैठना व खडे़ रहना या तो देर से शुरू कर रहा है, या फिर चलने-फिरने व बैठने मे पूरी तरह से असहाय है तो उसे जल्द से जल्द जांच के लिए चिकित्सक के पास ले जाएं। कहीं ऐसा न हो कि इलाज में देरी हो और बच्चा जीवन भर के लिए दिव्यांग बन जाए। अगर समय से इलाज शुरू किया जाए तो 80 प्रतिशत से ज्यादा बच्चे सामान्य हो सकते हैं। इस शिविर में अभिभावक जागरूकता संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। संगोष्ठी में सेरेब्रल पालसी के आधुनिकतम इलाज के बारे में जानकारी देते हुए डाॅ जैन ने बताया कि जन्म के दौरान या बाद में मस्तिश्क के कुछ भाग के क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से बच्चों में चलने-फिरने, बोलने व सुनने की समस्या आती है। इसके अलावा कुछ अन्य कारण भी हैं। इसके अलावा बहुत सी अन्य बाल अस्थि समस्याओं जैसे हाथ व पैरों की हड्डियों का न बनना, हाथ व पैरों में तिरछापन व छोटापन आदि का भी इलाज संभव है। आज इलाज की आधुनिकतम तकनीक जैसे एन.डी.टी., एस.आई, टी.आर.पी., एम.आर.पी और सर्जरी की आधुनिकतम तकनीको से ऐसे बच्चे सामाज की मुख्य धारा में जुड रहें है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?