जौनपुर:पुलिस द्वारा 5 अदद गोवंश सहित तीन नफर अभियुक्त गिरफ्तार

By: Riyazul
Mar 16, 2019
398

जौनपुर: थाना-चन्दवक जनपद जौनपुर पुलिस द्वारा 5 अदद गोवंश सहित तीन नफर अभियुक्त गिरफ्तार करने मे पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है । श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर महोदय द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहन चेकिंग के अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी केराकत महोदया के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 16/3/19 को थाना चन्दवक पुलिस द्वारा अमरौना नहर पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहन चेकिंग के दौरान तरांव से लालगंज जनपद आजमगढ़ की तरफ पैदल पाँच अदद गोवंश जिसमें एक गाय एक बैल तीन अदद बछड़ा को निर्दयतापूर्वक मारते-पीटते, दौड़ाते वध के लिए ले जा रहे थे। उपस्थित पुलिस बल के सहयोग से आ रहे अभियुक्तगण क्रमशः 1-पांचू नट पुत्र तिलक, 2-डबलू नट पुत्र कान्ता, 3-भोनू नट पुत्र स्व0 प्रसाद नि0गण तरांव थाना चन्दवक जनपद जौनपुर को समय करीब 05:30 बजे गिरफ्तार किया गया। 


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?