खुटहन के ५० लाख लुट काण्ड का हुआ खुलासा ,हुई थी एक की हत्या तीन घायल

By: Riyazul
Mar 15, 2019
368

जौनपुर/आजमगढ़ 
जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र के गायत्री नगर डिहिया बाजार में बुधवार को सराफा कारोबारी के यहां हुई ५०  लाख की लूट के मामले में आजमगढ़ सिधारी थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रूप से पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से एक किलो सोना और ११ किलो चांदी बरामद हुए हैं।
आजमगढ़ क्षेत्र के डीआईजी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि इन बदमाशों में से चार पर २५ -२५  हजार का इनाम भी घोषित है। पकड़े गए बदमाशों में दीपक तिवारी चैबाहर खुटहन जौनपुर, दिग्विजय सिंह गोविंदपुर थाना आसपुर जिला प्रतापगढ़, सारंगधर सिंह गोठाव बरदह, अजय यादव पश्चिमपुरा कंधरापुर और प्रमोद यादव हजारेमल थाना बरदह आजमगढ़ के रहने वाले हैं।
पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र के गायत्री नगर डिहिया बाजार में हुए ५०  लाख की लूट में वे शामिल थे। उनके पास से एक लाख रूपये नगद, एक किलो सोना और ११  किलो चांदी बरामद हुआ है।ज्ञात हो कि जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र के गायत्री नगर डिहिया बाजार में बुधवार की दोपहर को नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग करते हुए सराफा कारोबारी श्याम कुमार अग्रहरी की दुकान से गहने और नकदी लूटकर फरार हो गए। बदमाशों पर लोगों ने पथराव किया तो बदमाश अंधाधुन फा​यरिंग करते हुए पिलकिछा की तरफ भाग गए थे। फायरिंग की चपेट में आने से आटो चालक विपिन यादव व साइकिल सवार अधेड़ बरसातू गौतम घायल हो गए थे।
वाराणसी में इलाज के दौरान गुरूवार को आटो चालक सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के नसरूद्दीनपुर गांव निवासी विपिन यादव २३  वर्ष की मौत हो गई है। विपिन बुधवार को सवारी लेकर गायत्री नगर बाजार गया था। अभी घायल बरसातू गौतम का इलाज चल रहा है। व्यापारी के भाई विनोद अग्रहरी ने बताया था कि वे ५०  लाख रूपए से अधिक की लूट है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?