प्रतिबंधित दोहरे के साथ दो लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: Riyazul
Mar 15, 2019
399


जौनपुर :शहर आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय व क्षेत्राधिकारी महोदय के पर्यवेक्षण मे तथा प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश गुप्ता के निर्देशन में उ.नि. श्रीप्रकाश राय मय हमराह हे.का. स्वामीनाथ यादव, हे.का.मो.सैफ व कोबरा नं. २  के कर्म.गण हे.का.मो.कादिर खाँ  अफसर अली के मल्हनी पड़ाव पर वाहन चेकिंग कर रहा था कि वही पर उ.नि. मो. सगीर मय हमराह उ.नि. रामेन्द्र सिंह यादव, का.हरिकेश भाष्कर व सी.आई.ओ. के  चन्द्र प्रताप सिंह व  का.कृष्ण मुरारी यादव के साथ आये। हम सभी लोग मुख्य सड़क पर एक साथ मिलकर वाहन चेकिंग कर रहे थे कि तभी दो व्यक्ति शाह की मडई के रास्ते मल्हनी पडाव की तरफ आये। दोनो व्यक्ति दो बोरी लिए हुए थे हम पुलिस वालो को देखकर एका एक बोरी छोड़कर भागना चाहे कि शक होने पर बडी मस्जिद वाले रास्ते पर करीब २०-२५ कदम जाते-जाते  पकड़ लिया गया। पकडे गये दोनो व्यक्तियो से नाम, पता पुछते हुए बोरी छोड़कर भागने का कारण पुछा गया तो एक ने अपना नाम तौफिक पुत्र मतीन निवासी मोहल्ला रिजवी खाँ थाना कोतवाली , जौनपुर बताया तथा दुसरे ने अपना नाम नाटे उर्फ निकेश चौरसिया पुत्र पुन्नू लाल चौरसिया निवासी मोहल्ला पान दरीबा थाना कोतवाली जौनपुर बताया। पकडे गये दोनो व्यक्तियो से प्लास्टिक की बोरी छोड़कर भागने के बारे में पुछताछ करने पर बताये कि साहब इन दोनो बोरियो में अपमिश्रित दोहरा है, जो पाउचो में भरकर शहर के दुकानो में बेचने हेतु जा रहे थे, आप लोगो को देखकर डर वश बोरी छोड़ कर हम लोग भागने लगे। साहब हम लोग काफी दिनो से सुपारी, कत्था, जर्दा व अन्य रासायनिक पदार्थ मिलाकर दोहरा तैयार करते है और दुकानो पर मिलावटी दोहरा विक्रय करते है। आज कल पालिथिन प्रतिबन्धित होने के कारण प्लास्टिक की बोरी में भरकर सप्लाई करते है। ऐसा ही निर्मित दोहरा हम लोग और मात्रा में भूधरा शाह बाबा मजार के पास स्थित कब्रिस्तान में छिपाकर रखे हुए है तथा साथ चल कर बरामद करवा सकते है। पकडे गये व्यक्तियो के इस बयान पर हम सभी  पुलिस वाले अपनी-२ मोटरसाईकिलो के साथ दोनो व्यक्तियो को साथ लेकर भूधरा शाह बाबा के पास स्थित कब्रिस्तान में पहुचे। जहाँ पर कब्रिस्तान के गेट के बगल में सफेद बोरियो में रखा बनावटी (दोहरा) बरामद हुआ। पकड़े गये दोनो व्यक्तियो से दोहरा निर्माण/विक्रय के सम्बन्ध मे वैध प्रमाण पत्र मांगा गया तो दिखाने से कासिर रहे तथा अपने गलती की बार-बार  माफी मागते हुए ऐसा गलत कार्य पुनः नही करने की कसम खा रहे है तथा छोडने हेतु अनुनय विनय कर रहे है। तथा बता रहे है कि साहब यही दोहरा निर्माण /विक्रय ही हम लोगो के परिवार के भरण पोषण का जरिये है। दोनो पकड़े हुए व्यक्तियो से बताया गया चिकित्सा विशेषज्ञो के अभिमत में दोहरा खाने से केंसर होना एवं अंततः मृत्यू होना सम्भाव्य है। अतएव पकड़े गये अभि0गण तौफिक व नाटे उर्फ निकेश चौरसिया उपरोक्त को उसके जुर्म धारा २७२ /IPC का अपराध बताते हुए मा0सर्वोच्च न्यायालय और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के आदेशो/निर्देशो का पालन करते हुए समय करीब 16.45 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। बरामदशुदा दोहरा का मौके पर ही का. अफसर अली के माध्यम से इलेक्ट्रानिक तराजू मंगाकर वजन कराया गया तो छः बोरियो में 194 किलोग्राम अपमिश्रित अपायकर दोहरा बरामद हुआ। चुकि बरामद दोहरे का नमूना माल वास्ते परीक्षण निकालना है। अतः आवश्यक कार्यवाही हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारी जौनपुर को भी फोन करके मौके पर बुलाया गया। जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. १५७ /१९  धारा २७२ /२७३  भा.द.वि. पंजीकृत किया गया।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?