:गेगस्टर एक्ट के चार को पुलिस ने भेजा जेल

By: Riyazul
Mar 15, 2019
422

जौनपुर: आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक जौनपुर महोदय द्वारा चलाये जा रहे अभियान व पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल नेतृत्व में दिनांक १५.०३ .२०१९   को थानाध्यक्ष मय हम राहियान के देखभाल क्षेत्र तलाश वाँछित अपराधी क्षेत्र  में मामूर थे कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली की गैगेस्टर एक्ट में वाँछित चार  अपराधी गौरी शंकर फिलिंग स्टेशन शाहगंज रोड के पास खड़े हैं यदि शीघ्रता की जाय तो पकड़े जा सकते है  कि मुखबिर खास के इस सूचना पर विश्वास कर मनसा से हमराही पुलिस बल को अवगत कराते हुए मुखबिर को साथ लेकर उसके द्वारा बताये गये स्थान पर मै SO मय हमराही पुलिस बल के साथ मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुँचा मुखबिर ने इशारा किया कि साहब वही चारों खड़े हैं मुखबिर हट गया कि एकबारगी दबिश देकर घेरकर  पकड़ लिया गया पकड़े गए व्यक्तियों  का नाम पता पूछा गया तो क्रमशः अपना नाम 1.आल्हा लोना पुत्र कुण्डली लोना उम्र २६  वर्ष २ .मुन्ना लोना पुत्र मेवालाल उम्र ३५  वर्ष 3 . पलालू लोना पुत्र राममिलन उम्र ३६  वर्ष चार . कुण्डली लोना पुत्र मेवालाल  उम्र 45 वर्ष समस्त निवासीगण कोरियाडीह लोना बस्ती बूढ़ूपुर थाना सरपतहाँ जौनपुर जो कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं.२४०/१८  धारा ३(१ ) यू.पी. गैंगेस्टर एक्ट थाना सरपतहाँ जौनपुर के १०००० -१०००० / रूपये के पुरस्कार घोषित अपराधी हैं को कारण गिरफ्तारी बताते हुए  हिरासत पुलिस में लिया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?