क्राइम ब्रान्च व थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने 4 बोलेरों व 1 पिकअप के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार

By: Riyazul
Mar 13, 2019
349

जौनपुर: श्री आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2019  के दृष्टिगत अवैध शस्त्र,अवैध शराब,संदिग्ध व्यक्ति व जनपद में घटित गम्भीर व संगीन घटनाओं के अनावरण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना सरपतहाँ पुलिस व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त टीम को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुयी की खुटहन की तरफ से एक चोरी पिकअप गाड़ी से कुछ लोग आ रहे है सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त टीम द्वारा गौसपुर नहर पुलिया के पास गाड़ा बन्दी करके आने वाले पिकअप गाड़ी का इन्तजार किया जा रहा था,कुछ ही देर बाद पिकअप आती दिखाई दी जिसे टार्च जलाकर रुकने का इशारा किया गया लेकिन रुकने के बजाय गाड़ी और तेज कर भागने का प्रयास किया गया किन्तु पुलिस द्वारा हिकमत अमली के साथ फिल्ड क्राफ्ट का प्रयोग करते हुए गाड़ी को रात्रि 02.20 पर रोक लिया गया,जिससे चालक सुभाष बिन्द को गिरफ्तार किया गया तथा पीछे डाला में बैठे 02 व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये।गिरफ्तार अभियुक्त से पूछ-ताछ में बताया कि भागे हुए व्यक्ति मीठन लोना व भागू लोना हम सब लोगों की एक गोल है। हम तीनों रात में निकलकर गाय,भैस,बकरी,गाड़ी व गुमटी दुकान का ताला तोड़कर जो मिलता है चुरा लेते है तथा घिरने पर ईंट पत्थर मारते हुए भाग जाते है।गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर अन्य 04 चोरी की बोलेरों बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त सुभाष द्वारा बताया गया कि पिकअप गाड़ी मीठ्ठन द्वारा आजमगढ़ से चुराया गया तथा 01 बोलेरों थाना जलालपुर व 01 बोलेरों जनपद भदोही से चुराया गया  था जोकि सुभाष बिन्द के पास से बरामद किया गया व 02 बोलेरों मीठ्ठन के घर से बरामद की गयी।   


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?