अवैध शराब व चोरी की एक मोबाइल के साथ कुल 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार

By: Riyazul
Mar 13, 2019
413

जौनपुर:आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के दिशा-निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जनपदीय पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 83शीशी अवैध शराब व चोरी की  एक मोबाइल (किमत 10000रु0) के साथ कुल 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियान के दौरान बरामद किये गये शराब/शस्त्र व गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों का  थानावार विवरण निम्न प्रकार है:-
1.थाना रामपुर-थाना रामपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त अरुण कुमार गौतम पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम पचवल को 16 शीशी अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
2.थाना सुजानगंज-थाना सुजानगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त जितेंद्र राम पुत्र पप्पू राम निवासी दीपकपुर थाना सुजानगंज जौनपुर को 52 सीसी देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
3.मछली शहर- थाना मछली शहर पुलिस द्वारा अभियुक्त रियाजुल पुत्र समसुद्दीन निवासी मछली शहर थाना मछली शहर को 15 सीसी अवैध देसी शराब सहित गिरफ्तार किए गया।
4.थाना नेवढ़िया-थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा अभियुक्त राहुल पुत्र श्यामलाल गुप्ता व अभियुक्त अजय पटेल पुत्र राजबली निवासी ग्राम  थाना फूलपुर वाराणसी को चोरी की एक मोबाइल कीमती ₹10000 के साथ गिरफ्तार किया गया।



Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?