सड़क पर खड़ी ट्रक से टकराई पीछे से आ रही ट्रक ,ड्राइवर की मौत

By: Riyazul
Mar 11, 2019
347

जौनपुर: मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर स्थित इटहरा (मन्दरपुर) गाँव के सामने श्रीवास्तव ढाबा पर पहले से खड़ी ट्रक में संतरा लदी ट्रक पीछे से जा टकरायी जिससे सन्तरा लदी ट्रक के चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि क्लीनर की हालत गंभीर देते हुए उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वाराणसी जिले के चोलापुर थानान्तर्गत बेला गांव निवासी ट्रक चालक विनोद कुमार राजभर 25 वर्ष अपने साथ चौबेपुर क्षेत्र के पनिहारी ग्राम निवासी क्लीनर सर्वेश कुमार 22 वर्ष पुत्र चन्द्रमा प्रसाद के साथ आयशर ट्रक पर राजस्थान से सन्तरा लादकर गोरखपुर जा रहा था। सोमवार को तड़के राष्ट्रीय राज्यमार्ग 31 पर ग्राम इटहरा (मंधरपुर) के सामने स्थित श्रीवास्तव ढाबा पर पहले से ही खड़ी ट्रक में पीछे से जा भीड़ा जिससे ट्रक चालक की मौत हो गई। 
पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा और क्रेन के माध्यम से दुर्घटना ग्रस्त ट्रक को सड़क से हटाए


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?