जनमानस ने शहीदों की माताओं एवं पत्नियों के त्याग को सराहा

By: Riyazul
Mar 09, 2019
377

 
जौनपुर: फ्रेंड ट्रस्ट ग्रुप, सखी वेलफेयर फाउंडेशन, न्यू लीफ साइकोलॉजिकल सोसाइटी व जिला प्रशासन के सयुंक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि व मतदाता जागरूकता के लिए कोतवाली चौराहे पर शुक्रवार शाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रजनी सिंह महिला समाख्या अधिकारी मौजूद रही।
कार्यक्रम की शुरुआत आये हुए अतिथिगण ने शहीदों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। स्वागत भाषण करते हुए सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने मतदाता जागरूकता के साथ महिला दिवस की बधाई देते हुए महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुये कहा कि बच्चियों को ऐसी शिक्षा व्यवस्था मुहैया कराया जाय कि अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सके। मुख्य अतिथि के रूप में संम्बोधित करते हुए रजनी सिंह ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकार के रक्षा के लिए शत प्रतिशत मतदान में हिस्सा लेना चाहिए। न्यू लीफ साइकोलॉजिकल सोसाइटी के सचिव दीपक सिंह माण्टो ने पुलवामा पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जो लोग मतदान में हिस्सा नही लेते उनको देश के निर्माण के लिए मतदान करने की बात कही।
कार्यक्रम को जीवंत नाट्य मंचन के द्वारा सलमान शेख ने जारा इवेंट टीम के साथ पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि की प्रस्तुति की जिससे उपस्थित जनमानस भाव बिह्वल हो गया, साथ में क्यूरियस बैंड के राम शर्मा टीम द्वारा वन्दे मातरम की प्रस्तुति को आए हुए सभी आगंतुकों ने सराहा। कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार कुमार सौवीर जी ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर समाज को सदैव खड़े रहने की बात कही।
मतदाता जागरूकता के विषय में विस्तार से मुहम्मद मुस्तफा जी ने बताया, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फैसल हसन तबरेज़ ने संबोधित करते हुए महिला दिवस व शहीदो को श्रद्धांजलि दी, वरिष्ठ पत्रकार क़मर हसनैन दीपू जी ने महिलाओं पर हो रहे शोषण के खिलाफ सदैव कलम की लड़ाई लड़ने की बात कही, कर्मचारी नेता निखलेश सिंह ने संबोधन के माध्यम से श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया व आभार अनिल गुप्ता जी ने प्रेषित किया। इस अवसर पर अंजू पाठक, चारु शर्मा, सारिका सोनी, संगीता अग्रवाल, इरशाद मंसूरी, राहील, दीपक जावा लाडले जैदी, विवेक सिंह, रमेश चन्द्र गुप्त आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?