जौनपुर:चोरी के आरोपी को चोरी गये समान सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: Riyazul
Mar 08, 2019
392

जौनपुर: गौराबादशाहपुर थाना गौराबादशाहपुर पुलिस द्वारा चोरी के मुकदमें में वांछित अभियुक्त को चोरी के ड्राफ्ट प्रिंटर के साथ किया गिरफ्तार –थाना गौराबादशाहपुर पुलिस उ0नि0 धर्मदेव प्रसाद मय हे0का0 प्रमोद यादव,का0 विनोद यादव द्वारा जरिए मुखबिरी सूचना पर दिनांक 08.03.2019 समय 08.00 बजे आरा कुकुहां मोड तिराहे के पास से मु0अ0सं0 41/19 धारा 457,380,411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त प्रहलाद बिन्द पुत्र लक्ष्मण बिन्द ग्राम कमालपुर थाना बरदह जनपद आजमगढ को चोरी के माल एक अदद ड्राफ्ट प्रिंटर के साथ गिरफ्तार किया  गया ।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?