जौनपुर:डोली उठ न सकी और हो गई माँ की मृत्यु

By: Riyazul
Mar 04, 2019
344

जौनपुर: मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मतरी (फत्तूपुर) गांव में घटी एक ह्मदय विदारक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। घटना के बाद परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे ग्रामीण पुत्री के विलाप सुनकर स्वयं अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे। इस मौके पर जुटी सैकड़ों की भीड़ नहीं समझ पा रही थी कि कैसे पुत्री को संभाला जाय और उसके आंसू रोके जाय। 
कारण कि जिस घर में बहू के आगमन के लिए तैयारी चल रही थी और आने वाले कुछ में शहनाई की धुन सुनने के लिए माता-पिता एक के बाद एक तैयारी करने में जुटे थे। आज उसी घर में शहनाई की धुन के बजाय ऐसा धुन सुनाई दिया जो सभी को झकझोर कर रख दिया। मां अपने एकलौते पुत्र की 15 मई को होने वाली शादी की तैयारी में जुटी थी और गांव एवं रिश्तेदारों के यहां पुत्र की शादी में आने के लिए बुलावा भेज रही थी। उसे क्या पता था कि जिस पुत्र की शहनाई सुनने के लिए सभी को बुला रही हूं उसके हाथ पीले होने से पहले ही इस दुनिया को अलविदा बोल दूंगी। मां की अरमान पूरा होने के पहले जो दुखों का पहाड़ गिरा उसे देख हर कोई विचलित हो रहा था। पुत्री पूनम मां शव से लिपटकर विलाप कर रही थी और बार-बार एक ही सवाल कर रही थी कि अब किसके सहारे छोड़कर जा रही थी। इस मौके पर मौजूद लोगों से मुह बस यही शब्द निकल रहा था कि भगवान का खेल कितना निराला होता है। घर में कब खुशी व कब गम दे दे किसी को भी नहीं पता।




Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?