जौनपुर:फर्जी जमानत दारो पर प्रशासन कसेगा नकेल

By: Riyazul
Mar 04, 2019
314

जौनपुर/मुख्यालय 
 जौनपुर: पुलिस अब फर्जी जमानतदारों पर और सख्ती से शिकंजा सकेगी। पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने शनिवार को पुलिस लाइन के सभागार में हुई मीटिग में सभी पैरोकारों को कम से कम एक-एक फर्जी जमानतदारों का पता लगाने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने हिदायत दी कि न्यायालय में लंबित आपराधिक मामलों में आरोपितों को सजा दिलाने में तेजी लाने के लिए हर थाने से रोजाना कम से कम 10 गवाहों को संबंधित कोर्ट में उपस्थित होना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए हल्का दारोगा, मुख्य आरक्षी व आरक्षी गवाहों को तामिला कराएंगे। प्रत्येक कोर्ट मोहर्रिर अदालत में उपस्थित होने वाले गवाहों का विवरण रजिस्टर में दर्ज कर मॉनीटरिग सेल को अवगत कराएंगे। उन्होंने थानेदारों और चौकी प्रभारियों को चोरों व लुटेरों की शिनाख्त की कार्रवाई में तेजी लाने को कहा। इसका पर्यवेक्षण संबंधित पुलिस उपाधीक्षक करेंगे। गोष्ठी में जिला अभियोजन अधिकारी, डीजीसी क्रिमिनल, मॉनिटरिग सेल प्रभारी,कोर्ट मोहर्रिर व थानों के पैरोकार मौजूद रहे।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?