जौनपुर:क़ब्रिस्तान की जमीन पर चाहरदीवारी को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्ष के लोग हुए आमने -सामने

By: Riyazul
Mar 04, 2019
345

जौनपुर: शहर के नईगंज मोहल्ले में रविवार को शिया समुदाय के कब्रिस्तान पर कब्जे को लेकर दो एक ही वर्ग के पक्ष आमने-सामने हो गए।  मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी से कराई जा रही खोदाई रोकवा दी और शांति भंग की आशंका को देखते हुए दोनों पक्षों को कोतवाली ले गई। इस हिदायत के बाद छोड़ा कि प्रशासनिक अधिकारियों की अनुमति के बाद ही आगे कुछ होगा। नईगंज में वर्षों पुराना कब्रिस्तान है। उसमें शिया वर्ग के मुसलमान मुर्दे दफनाते चले आ रहे हैं। दोपहर करीब 12 बजे लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सैदनपुर निवासी का एक व्यक्ति कुछ लोगों के साथ उसे अपनी निजी संपत्ति बताते हुए चहारदीवारी बनवाने के लिए जेसीबी से खोदाई कराने लगा। कब्रिस्तान का उपयोग करने वाले लोग बड़ी संख्या में जुटकर विरोध करने लगे। दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों के बीच पथराव होने लगा। किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। शहर कोतवाल विनय प्रकाश सिंह और सरायपोख्ता पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र दुबे बड़ी संख्या में पुलिस जवानों के साथ पहुंच गए। पुलिस ने खोदाई का काम रोक दिया और दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई। कोतवाल ने इस हिदायत के साथ दोनों पक्षों को छोड़ा कि इस संबंध में जब तक किसी सक्षम प्रशासनिक अधिकारी का कोई निर्देश नहीं मिल जाता दोनों पक्ष मौके पर यथा स्थिति बनाए रखेंगे।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?