जौनपुर:न्यायालय ने थाना अध्यक्ष को दिया मुकदमा दर्ज करने का आदेश

By: Riyazul
Mar 01, 2019
302

 जौनपुर/न्यायालय
जौनपुर के थाना केराकत के एक गांव में 3 आरोपी  रौशन और दो अज्ञात दरिंदों ने एक युवती के साथ दिनाक 15 दिसम्बर 2018 को उसके घर में घुसकर बलात्कार किया और जब उसने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी और बाद में जब घर वालों को पता लगा तो वह संबंधित थाना अध्यक्ष के यहां गए पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई तब वह पुलिस अधीक्षक के यहां मदद मांगने के लिए गए वहां भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई वह मजबूर होकर न्यायालय आए और न्यायालय में 156/3 के तहत मुकदमा पंजीकृत करवाया। एसीजेएम 3 ने थाना अध्यक्ष केराकत को उक्त घटना के संबंध मे मुकदमा पंजीकृत करने का तथा विवेचना करने का आदेश दिया है


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?